
नशा एक अभिशाप नशा एक अभिशाप चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हीरोइन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आप का सर्वनाश का कारण बनेगा! नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है फिर शरीर का नाश करता है तथा शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग है फेफड़े, जिगर, गुर्दे, हृदय शराब सर्वप्रथम इन चारों अंगों को खराब करती हैं सुल्फा (चरस) दिमाग को पूरी तरह नष्ट कर देता है, हीरोइन शराब से भी अधिक शरीर को खोखला करती हैं एक शराबी अनेकों व्यक्तियों की आत्मा दुखता है केवल 1 घंटे के नशे में धन का नाश इज्जत का नाश परिवार की शांति का नाश कर दिया क्या वह व्यक्ति भविष्य में सुखी हो सकता है? कभी नहीं नर्क जैसा जीवन जीएगा | नशे से बचने के उपाय - देश में बहुत से NGO व नशा मुक्ति केंद्र खुले हुए हैं बावजूद इसके देश में नशा व्याप्त हैं सच तो यही है कि केवल पूर्ण संत की शरण में जाने से ही देश नशा मुक्त हो सकता है और वर्तमान में Drug Free India तैयार कर रहे हैं सतगुरु रामपाल जी महाराज, उनके शिष्य न तो नशा करते हैं और न ही किसी प्रकार के ...